Bihar Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में 3000 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करे आवेदन 

Bihar Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में फिर 3000 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बहाली कराई जाएगी। हालाँकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर सही तारीख का ऐलान नहीं किया है।

Bihar Assistant Professor Recruitment 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, और एक टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बिहार  लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी। 

अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, अभी तक आवेदन करने की सही तारीख का ऐलान नहीं किया है। आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विय में सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटप के रूप में तीन वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार में 3000 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी। वैसे तो सरकार ने अभी तक इसको लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। इस भर्ती के लिए बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के वो पदाधिकारी जिन्हे विषय विशेष में मेडिकल स्नातकोत्तर उपाधि एंव इसके बाद भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज एंव अस्पतालों में न्यूनतम तीन साल का रेजिडेंट./सीनियर रेजिमेंट/ट्यूटर के रूप में शैक्षणिक अनुभव प्राप्त है, वो भी इसमें आवेदन करने के योग्य हैं।

ऐसे कर सकते है आवेदन 

  • इसके लिए सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर खुद को रजिस्टर करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
  • उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी जरूर निकाल लें। 

क्या है चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। हालांकि, कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इनके आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।