BPSC Jobs 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, बीपीएससी में ग्रेजुएट के लिए निकली बंपर भर्ती

BPSC Jobs 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य स्तर पर मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 1,711 सहायक प्रोफेसर पदों की भर्ती निकाला गया है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है।

BPSC Jobs 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 1711 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। ये पद राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभिन्न विषयों में उपलब्ध हैं। इन पदों पर चयन इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और इन पदों को भरने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 मई, 2025 तक या उससे पहले इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

इन डिपार्टमेंट के लिए निकली बंपर भर्तियां 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है। इस भर्तियों के जरिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के लिए की जाएंगी। मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के 25 विभागों (स्पेशियलिटी) के लिए वैकेंसी जारी की गई है। सबसे ज्यादा एनेस्थिसियोलॉजिस्ट विभाग में वैकेंसी निकली है। इसके लिए 125 पदों को भरा जाएगा। इसके बाद औषधी विभाग 120, स्त्री रोग एवं प्रसव में 120 और शिशु रोग में 106 भरा जाएगा। 

कौन कर सकता है आवेदन 

अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में MD/MS/DNB/MDS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, MD/MS की डिग्री प्राप्त करने के बाद मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है और अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा अधिकतम 48 वर्ष है और आरक्षित वर्ग के नियमों के अनुसार छूट उपलब्ध है। 

क्या है चयन प्रक्रिया 

इस परीक्षा के लिए चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। एमबीबीएस/बीडीएस और एमडी/एमएस/एमडीएस के अंक, पीएचडी, एमसीएच, डीएनबी (सुपरस्पेशलिटी) के अंक, सरकारी क्षेत्र में कार्य अनुभव (अधिकतम 10 अंक) और साक्षात्कार (अधिकतम 6 अंक) के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। 

कैसे करें आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं। 
  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्ट्रर करें। 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। 
  • सभी डिटेल्स दर्ज करें। 
  • सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • अंत में सबमिट बटन दबाएं और फॉर्म जमा करें।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।