CBSE Result Confirm Date 2025: इस दिन जारी होगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, जानें कितना है सच? 

CBSE Result Confirm Date 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेंड्री (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड का दावा है कि, 8 मई से पहले सीबीएसई का रिजल्ट घोसित किया जा सकता है।

CBSE Result Confirm Date 2025: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर फिर से बड़ा अपडेट जारी किया है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रिजल्ट डेट के बारे में बताया गया है। 

इससे छात्रों और अभिभावकों में कंफ्यूजन बढ़ गया है। क्या ये डेट सही है या सिर्फ अफवाह? इस वायरल नोटिस को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने अब ऑफिशियल बयान जारी किया है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि रिजल्ट से जुड़ी सटीक जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

बहुत जल्द ख़त्म होगा 44 लाख छात्रों को अपने नतीजों का इंतजार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित कीं, जिसमें दोनों स्तरों पर 44 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इंटर और हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।

8 मई से पहले जारी हो सकता है CBSE बोर्ड का रिजल्ट

छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि, सीबीएसई की तरफ से रिजल्ट डेट को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। लेकिन, आयोग का मानना है कि, CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 6 मई से 8 मई के बीच जारी की जा सकती है। 

ऐसे चेक करें CBSE बोर्ड का रिजल्ट

  • इसके लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Digilocker के जरिए डाउनलोड करें CBSE बोर्ड का स्कोरकार्ड 

  • सबसे पहले Digi locker पर जाएं या ऐप खोलें।
  • स्कूल द्वारा प्राप्त 6 अंकों का एक्सेस कोड, स्कूल कोड और परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और OTP डालें।
  • अब यहां लॉग इन करें और “Issued Documents” सेक्शन में जाएं।
  • अपना CBSE कक्षा 10 या 12 का स्कोरकार्ड चुनें और PDF डाउनलोड करें।

असफल छात्रों को मिलेगा कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, अगर कोई छात्र एक या दो विषय में असफल हो जाते है, तो उन्हें आयोग की तरफ से कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। इसकी जानकारी रिजल्ट आने के बाद ही पता चल सकता है।  


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।