MP Board Result 2025 Kab Aayega: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट 5 मई को जारी किया जा सकता है।
अभियार्थी अपना रिजल्ट विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। विद्यार्थियों को एमपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए दो डिटेल्स की जरूरत होंगी, पहला रोल नंबर और दूसरा एप्लीकेशन नंबर, तो आइये इसके बारे में जानते है।
5 मई को जारी हो सकता है एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने से एक दिन पहले औपचारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट की तारीख और समय की स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि छात्र किन-किन वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। हालाँकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि, 5 मई को एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
पास होने के लिए इतने परसेंट अंक होना चाहिए
- एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी नंबर लाने अनिवार्य है।
- अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा। ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी, जो जून में आयोजित हो सकती है।
- 12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी मार्क्स जरूरी है।
- अगर थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है, तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरूरत होगी।
- 12वीं में प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है, तो 23 नंबर पर पास होंगे।
- 20 नंबर के प्रोजेक्ट में 7 अंक और 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक लाने पर पास माने जाएंगे।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
- “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें।