CBSE Result Date 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्र अब अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही आने वाले हैं। सीबीएसई मई 2025 में कभी भी और किसी भी समय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित करेगा।
हालाँकि, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दावा है कि, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज यानी 2 मई को सुबह 11 बजे घोषित किये जा सकते है। लेकिन, CBSE ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर पुस्टि नहीं किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
क्या आज जारी होगा CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे मीडिया रिपोर्ट के बातचीत करते हुए बताया कि, आज यानी 2 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि, इस परिणाम को लेकर अगले 10 दिनों तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में छात्र और अभिभावक से अपील है कि, किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें।
ऐसे चेक कर सकते है अपना स्कोरकार्ड
- CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स या अभिभावकों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Digilocker के जरिए ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
- इसके लिए सबसे पहले Digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप खोलें।
- इसके बाद स्कूल द्वारा प्राप्त 6 अंकों का एक्सेस कोड, स्कूल कोड और परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और OTP डालें।
- इसके बाद लॉग इन करें और “Issued Documents” सेक्शन में जाएं।
- अपना CBSE कक्षा 10 या 12 का स्कोरकार्ड चुनें और PDF डाउनलोड करें।
2 विषयों में फेल स्टूडेंट्स ऐसे हो सकेंगे पास
CBSE बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में फेल कर जाती है तो उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल, ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए नतीजे जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट परीक्षा की सुविधा दी गई है, जिसके माध्यम से वे दोबारा परीक्षा में भाग ले सकते है। इसके लिए उन्हें 1 साल बर्बाद करने की जरुरत नहीं है।