JEE Main Result 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ जानिए चेक करने का सही तरीका

JEE Main Result 2025: जेईई मेन 2025 रिजल्ट शुक्रवार देर रात को जारी किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।

JEE Main Result 2025: जेईई मेन्स फाइनल रिजल्ट 2025 jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। रात 12 बजे नतीजे घोषित हुए। इससे करीब 9 घंटे पहले जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की गई थी। 

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Mains Result Link Paper 1 चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक समेत जेईई मेन टॉपर लिस्ट 2025, जेईई मेंस कटऑफ 2025, हर जानकारी इस खबर में दी गई है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

कब हुई थी परीक्षा 

जेईई मेन सेशन 2 के लिए 10,61,840 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 9,92,350 ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2025 तक दो शिफ्ट्स में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी। प्रोविजनल आंसर-की और प्रश्न पत्र अप्रैल की शुरुआत में जारी किए गए थे, और उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था।

ऐसे चेक करें जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट

  • इसके लिए सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद “जेईई मेन 2025 सेशन 2 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें। 
  • स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जिन उम्मीदवारों ने कट-ऑफ पार कर लिया है, वे जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जो 18 मई 2025 को होगा। अन्य उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी, और जीएफटीआई में दाखिले के लिए जोस्सा काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ जारी

जेईई मेन 2025 के जारी परिणामों के साथ-साथ जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ भी घोषित कर दी गई है। सामान्य श्रेणी के छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए कम से कम 93.10 पर्सेंटाइल की आवश्यकता होगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए 79.43, एससी के लिए 61.15, और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 47.90 पर्सेंटाइल निर्धारित की गई है।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।