NEET Exam 2025 Guideline: जारी हुआ NEET UG परीक्षा का गाइडलाइंस, छात्रों को जरूर पता होने चाहिए ये महत्वपूर्ण बातें 

NEET Exam 2025 Guideline: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने बीते बुधवार को नीट यूजी-2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, 4 मई से NEET UG 2025 की परीक्षा ली जाएगी।

NEET Exam 2025 Guideline: देशभर में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 

अब परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

अभियार्थी ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड 

  • इसके लिए अभियार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद “NEET UG 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब अभियार्थी मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें। 
  • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। और उसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट जरूर निकाल लें। 

एग्जाम सेंटर जानें से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को ले लें

  • एक और पासपोर्ट साइज फोटो, जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए होगी।
  • पोस्टकार्ड साइज कलर फोटो (4”X6”), सफेद बैकग्राउंड वाली, जो प्रोफॉर्मा पर चिपकानी होगी।
  • एक वैध फोटो ID प्रूफ (PAN कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ वोटर ID/ पासपोर्ट आदि)।
  • अगर आप PwBD कैटेगरी से हैं, तो फिजिकल लिमिटेशन सर्टिफिकेट साथ रखें।

NEET UG परीक्षा के महत्वपूर्ण गाइडलाइंस 

  • भारी कपड़े या फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
  • अगर कोई कैंडिडेट धार्मिक या पारंपरिक पोशाक में आना चाहता है, तो उन्हें बाकी छात्रों से एक घंटा पहले यानी 12:30 बजे तक पहुंचना होगा, ताकि चेकिंग आराम से हो सके।
  • लड़कियां सिंपल सूट/कुर्ता पहन सकती हैं, लेकिन दुपट्टा या भारी जूलरी से बचें।
  • लड़के हल्के कपड़े जैसे हाफ शर्ट और ट्राउजर पहनें।
  • जूते नहीं चलेंगे, सिर्फ चप्पल या लो-हील सैंडल ही पहन सकते हैं।
  • अगर किसी को किसी मेडिकल कारण से कोई विशेष पहनावा जरूरी है, तो एडमिट कार्ड जारी होने से पहले ही NTA से अनुमति लेनी होगी।

NEET UG परीक्षा में इन चीजों पर लगाया गया बैन 

  • कोई भी किताब, कागज, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, स्केल, कैलकुलेटर आदि।
  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, घड़ी, हेल्थ बैंड जैसे गैजेट्स।
  • वॉलेट, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, चश्मा आदि।
  • कोई भी जूलरी या धातु से बना सामान।
  • पानी की बोतल या कोई भी पैक्ड या खुला खाना।
  • कोई भी ऐसी चीज जो चीटिंग में मदद कर सकती है, जैसे माइक्रोचिप, कैमरा या छुपे हुए डिवाइस।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।