OFSS Bihar: बिहार बोर्ड ने सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया को जारी कर दिया है। जो छात्र बिहार के किसी भी इंटर स्कूल में एडमिशन लेने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किये है, उनके पास अब आखिरी मौका है।
दरअसल, BSEB ने कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए 24 अप्रैल 2025 से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू किया था। इनके लिए आवेदक के पास सिर्फ 3 मई 2025 तक का ही समय बचा हुआ है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
11वीं में नामांकन के लिए 3 मई तक है मौका
अगर आप भी बिहार बोर्ड के छात्र और कक्षा 11 वीं में आवेदन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए है, तो अभी आपके पास 2 दिन का ही समय बचा हुआ है। जितने भी विद्यार्थी अभी तक बिहार 11वीं कक्षा के लिए आवेदन नहीं किये है, उनके पास 03 मई 2025 तक का ही मौका है। हालांकि, बिहार बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दिया है।
ऐसे करें आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले OFSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में आपको “11वीं एडमिशन 2025” लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को 350 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें।
इन कालेजों के लिए कर सकते है अप्लाई
OFSS पोर्टल की मदद से छात्र एक बार में 10 से 20 स्कूल या कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा विकल्प मिलते हैं और बेहतर संस्थान चुनने का मौका भी।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि छात्रों को स्कूल या कॉलेज आवंटन उनके 10वीं के अंकों, आरक्षण श्रेणी और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। कुल तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी। जिन छात्रों का नाम इन लिस्टों में नहीं आएगा, वे स्पॉट नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
- कक्षा 11वीं में नामांकन हेतु ओएफएसएस (OFSS) पर विद्यार्थियों का आवेदन शीघ्र लेना सुनिश्चित किया जाए।
- विद्यार्थी केवल उन्हीं विद्यालयों में नामांकन ले सकते हैं, जहां शिक्षकों की उपलब्धता है।
- अगर कोई विद्यार्थी किसी अन्य विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करता है तो नियमानुसार आवंटित किया जाए।
- आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता की स्थिति में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी अस्थायी रूप से नामांकन सुनिश्चित करेंगे।
- शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित विद्यालयों में छात्रों के नामांकन को समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरा कराएं ताकि शैक्षणिक कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न हो।