PSEB Board Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
पंजाब बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब बोर्ड मई महीने के पहले सप्ताह में ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
कब हुई थी पंजाब बोर्ड की परीक्षा
आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि, इस साल पंजाब बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच संपन्न हुई थीं। परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं और अब छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
कब जारी होगा पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम
पिछले साल के पैटर्न को देखते हुए इस साल भी पंजाब बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम अलग-अलग तारीख पर जारी किया जायेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पंजाब बोर्ड पहले 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया जायेगा।
पिछले साल जहां 10वीं कक्षा का रिजल्ट 19 अप्रैल को वहीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था। इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 3 मई से 5 मई के बीच जारी किया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- इसके लिए सबसे पहले PSEB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम लिंक खोजें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहां आपको क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट सामने खुलकर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और अपने भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
पास होने के लिए लाना होगा इतने प्रतिशत मार्क्स
दरअसल, परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वही, प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों वाले विषयों में छात्रों को दोनों अलग-अलग अंक लाकर करना होगा। हर विषय में छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। वही, प्रैक्टिकल सेक्शन के लिए 20 प्रतिशत अंक और थ्योरी के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सफल छात्र माना जायेगा।