UP Board Result 2025: कब जारी होगा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? यहाँ जानिए डेट और टाइम 

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड के रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच कभी भी जारी हो सकते हैं।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी होने वाला है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके रोल नंबर के माध्यम से देख सकते है। रिजल्ट के साथ 10वीं और 12वीं की टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। 

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड की ओर से रिजल्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है और परिणाम 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच जारी हो सकता है, जिसके संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जायेगा। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर जारी होगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

कब जारी होगा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

अगर रविवार, 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करने का फैसला होता है, तो बोर्ड उसकी सूचना आज 19 अप्रैल की रात तक दे देगा। अगर आज रात तक इस संबंध में कोई ऐलान नहीं हुआ, तो फिर यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट सोमवार 21 अप्रैल या मंगलवार 22 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए सबसे पहले upmsp.edu.in, upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाएं।
  • “High School Result 2025” या “Intermediate Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।​

बच्चों और पेरेंट्स के लिए यूपी बोर्ड का अलर्ट

रिजल्ट को लेकर जितनी उत्सुकता है, उतनी ही सतर्कता की भी जरूरत है। दरअसल, यूपी बोर्ड ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कुछ साइबर ठग छात्रों और अभिभावकों को फोन करके रिजल्ट में नंबर बढ़वाने या फेल से पास कराने का झांसा दे रहे हैं। इसके बदले वे पैसे की मांग करते हैं और धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं। 


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।