UPSC NDA Result 2025: बहुत जल्द जारी होगा यूपीएससी एनडीए का रिजल्ट, अभ्यर्थी ऐसे चेक कर पाएंगे अपना स्कोरकार्ड

UPSC NDA Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) बहुत जल्द NDA 1 परीक्षा 2025 के नतीजों को जारी करने की तैयारी चल रही है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते है।

UPSC NDA Result 2025: यूपीएससी एनडीए-1 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 1 परीक्षा 2025 का परिणामों की घोषणा करेगा। 

रिजल्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। जिसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है और अगले चरण के लिए यानी एसएसबी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

कब जारी होगा UPSC NDA 1 का रिजल्ट 

UPSC NDA 1 की परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें SSB इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा। यूपीएससी एनडीए का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई के पहले सप्ताह में घोषित होने की पूरी-पूरी उम्मीद है।

हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जो अभ्यर्थी रिजल्ट के बाद इंटरव्यू के लिए चयनित होंगे वे संबंधित सर्विस बोर्ड की वेबसाइटों से कॉल-अप लेटर भी डाउनलोड कर सकेंगे।

अभ्यर्थी ऐसे चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट 

  • इसके लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • होमपेज पर “Examination” या “परीक्षा अनुभाग” लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2025” के लिंक को चुनें। 
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, एक PDF फाइल खुलेगी। 
  • PDF में अपना रोल नंबर ढूंढें और सुनिश्चित करें कि आपने परीक्षा पास की है। 
  • आप चाहें तो इस PDF को डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं। 

UPSC NDA 1 2025 का रिजल्ट कहाँ देखें 

अगर आपने भी NDA 1 की परीक्षा दी हो तो अपने परीक्षा के नतीजे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in चेक कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएससी की वेबसाइट के होमपेज पर जाकर UPSC NDA 1 2025 Result लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा। अपने रोल नंबर को इस लिस्‍ट में खोजे और रिजल्ट PDF को डाउनलोड कर लें। 

क्या होगा आगे का प्रोसेस

इस बार NDA और NA परीक्षा के जरिए कुल 406 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो रिजल्ट जारी होने के बाद SSB इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दीजिए। यह मौका भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में अधिकारी बनने का शानदार अवसर है। SSB इंटरव्यू करीब 5 दिन तक चलता है, जिसमे पर्सनल इंटरव्यू, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और टास्क और फिजिकल फिटनेस टेस्ट शामिल हैं। 


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।