Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड में 19 अप्रैल शनिवार को दसवीं और बारहवीं के नतीजे की घोषणा सुबह 11 बजे कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से आयोजित की गई परीक्षा में 2.23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दर्ज करनी होगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कब हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी आवश्यक जानकारी सही स्थान पर दर्ज करनी होगी।
ऐसे चेक करे UBSE उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
- इसके लिए सबसे पहले सबसे बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर नजर आ रहे 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें और रिजल्ट के लिए सबमिट या व्यू या डाउनलोड या लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- चाहें तो रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
पास होने के लिए चाहिए इतने प्रतिशत अंक
परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है। अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसकी जानकारी मुख्य रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा दी जाएगी।