Priyansh Arya ने ठोंका तूफानी सतक, दिल्ली प्रीमियर में लगा चुके है 6 बोल पे 6 छक्के

IPL 2025 में प्रियांश आर्या ने अपने आईपीएल का पहला सतक लगाते हुए ये साबित कर दिया है बस एक मौका मिलना जरुरी है, इस खिलाडी ने आज के चेन्नई बनाम पंजाब के मुकाबले में मात्र 39 गेंदों पे सतक लगाया और टीम को अच्छी स्तिथि में पहुँचाया।

Priyansh Arya Century: IPL 2025 में उभरते हुए सितारे प्रियांश आर्या ने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक जड़कर न केवल क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया, बल्कि पंजाब किंग्स को एक अहम मुकाबले में टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया। 

पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरे पंजाब की सुरुवात ठीक ठाक रही एक बगल से विकेट गिरते रहे लेकिन पंजाब के लिए अपना दूसरा मैच खेलते हुए प्रियांश आर्या ने शानदार सतक लगाया, उन्होंने महज 39 गेंदों में अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी पूरा किया। 

प्रियांश अपने इस तूफानी पारी में 42 गेंदों पे 103 रन इससे बनाने के लिए इन्होने 9 छक्के और 7 चौके लगाए।  इनका पारी इस लिए भी याद रहेगा क्यूंकि ये पारी तब खेली गयी जब दूसरी तरफ से विकटें गिरते चली जा रही था।  

एक ओवर में लगा चुके है 6 बोल पे 6 छक्के

पिछले साल अगस्त 2024 में, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए, प्रियांश आर्या ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ स्पिनर मनन भारद्वाज के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे । इस मैच में आर्य ने 50 गेंदों पर 120 रन बनाए और इसी मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 308/5 का स्कोर बनाया था। प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे। 

में बता दू की 6 बोल पे 6 छक्के मारने वाले के लिस्ट में रवि शास्त्री और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए, जो की पहले यह कारनामा इंटरनेशनल मैचों में कर चुके है। 

भारत के तरफ से दूसरा सबसे तेज़ सतक 

प्रियांश आर्या ने अपने दूसरे आईपीएल मैच में सतक बनाके, भारत के तरफ से सबसे तेज़ सतक मारने की लिस्ट में दूसरी स्थान पे अपना नाम दर्ज़ करा लिया है। इससे पहले ये कारनामा युसूफ पठान कर चुके है इन्होने 37 गेंदों में सतक बनाया था।  

कौन हैं प्रियांश आर्या?

प्रियांश आर्या का जन्म जनवरी 2001 में हुआ था, दिल्ली के ये एक युवा बल्लेबाज हैं, इन्होने 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसी बल्लेबाज़ ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में एक ओवर में 6 छक्के मारकर चर्चा में आए थे।

इसके बाद आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 बोल पे 6 छक्के मारने वाले के लिस्ट में रवि शास्त्री और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।


About Author

Akshay Singh

मेरा नाम अक्षय सिंह है। मुझे क्रिकेट से जुड़ी न्यूज़ लिखने में बड़ा मजा आता है। में पिछले तीन सालों से इस फील्ड में काम कर रहा हु। मेने अपनी पढाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है।