Krrish 4: जबरदस्त एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी धूम मचाएंगे ऋतिक रोशन, राकेश रोशन ने किया ‘कृष 4’ की वापसी 

Krrish 4: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने ये कंफर्म किया है कि कृष 4 के साथ ऋतिक निर्देशक के रूप में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में ऋतिक ना केवल सुपरहीरो बनेंगे, बल्‍क‍ि इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन भी करेंगे।

Krrish 4: राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन की फिल्म कृष, कृष 2 और कृष 3 हर किसी को बेहद पसंद आई थी। ऐसे में फैंस को बेसब्री से कृष 4 का इंतजार है, तो अब इसी बीच कृष 4 से जुड़ी एक खबर सामने आई है। 

जी हां, अब राकेश रोशन ने ऑफिशियल तौर पर कृष 4 की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन के हाथों में सौंप दी है। जहां एक्टर अब तक इस फ्रैंचाइजी में मुख्य किरदार निभा रहे थे। वहीं अब ऋतिक निर्देशक की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ इसमें आदित्य चपोड़ा उनका साथ देंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

साल 2003 में हुई थी ‘कृष फ्रेंचाइजी’ की शुरुआत

‘कृष’ देश की इस सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी है, जिसकी शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। उसके बाद 2006 में ‘कृष’ और फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही हैं।

Krrish 4
साल 2003 में हुई थी ‘कृष फ्रेंचाइजी’ की शुरुआत

राकेश रोशन ने किया ‘कृष 4’ की अनाउंस

राकेश रोशन में 28 मार्च को सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान करते हुए बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “डुग्गू (ऋतिक का निक नेम) 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद दो फिल्म निर्माताओं यानी मैं और आदित्य चोपड़ा के साथ हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कृष 4’ सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में तुम्हें लॉन्च करने जा रहा हूं।

साल 2026 में रिलीज़ हो सकती है ‘कृष 4’

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म ‘कृष’ जिसकी शुरुआत 2003 में “कोई मिल गया” से हुई थी। इसके बाद ‘कृष 2’ साल 2013 में आई थी। अब ‘कृष’ का प्री-प्रोडक्शन जोरो शोरो से चल रहा है। क्योंकि फिल्म 2026 की शुरूआत में फ्लोर पर ले आने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, अब खबर है कि इस फिल्म के हर पार्ट में ऋतिक रोशन ही मुख्य भूमिका रहेगी।


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।