Raid 2 Release Date: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड के सीक्वल में एक बार फिर अजय देवगन ‘अमय पटनायक’ के किरदार में नजर आएंगे। इस बार उनकी टक्कर एक पावरफुल पॉलिटिशियन ‘दादाभाई’ से है, जिसका किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है।

‘Raid 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत होती है, एक जबरदस्त रेड सीन से, जहां अमय पटनायक यानी अजय देवगन रितेश देशमुख के घर छापा मारते हैं। रितेश देशमुख इस बार ‘दादा मनोहर भाई’ नाम के एक ताकतवर और भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में हैं, जिनका किरदार पहले भाग के ‘रामेश्वर सिंह’ (सौरभ शुक्ला) से भी कहीं ज्यादा खतरनाक दिख रहा है। ट्रेलर में दोनों के बीच टकराव को बेहद इंटेंस तरीके से दिखाया गया है।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ट्रेलर
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच – ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।” रेड 2 को 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा। पहली रेड 1980 के दशक की एक रियल-लाइफ इनकम टैक्स रेड पर आधारित थी, और दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया था। इस बार की कहानी भी सच्चाई और भ्रष्टाचार की जंग को एक नए लेवल पर लेकर जाती हुई दिख रही है।
रितेश देशमुख का लाजवाब किरदार
इस बार फिल्म में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला किरदार रितेश देशमुख का है। हालांकि वे ‘रेड’ फिल्म में सौरभ शुक्ला जैसे ताकतवर किरदार में नहीं नजर आए। लेकिन इस ट्रेलर में रितेश की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत ही प्रभावशाली है। ट्रेलर में अजय देवगन और रितेश देशमुख का आमना-सामना देखने के लिए दर्शकों को काफी मजा आएगा।
‘रेड 2’ कब होगा रिलीज़
फिल्म ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।