Sonali Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के परिवार से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। एक्टर की पत्नी सोनाली सूद की गाड़ी का मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। सोनाली अपनी बहन और भांजे के साथ जा रही थी रास्ते में उनकी गाड़ी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। तुरंत मौके पर एक्ट्रेस को नागपूर अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अभिनेता सोनू सूद भी तुरंत मौके पर पहुँच गए हैं, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

इस कार में सवार थीं सोनाली सूद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी की MG Windsor कार की टक्कर ट्रक से हुई, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। एएनआई की ओर से शेयर की गई वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एमजी विंडसर कार की हालत कैसी है। एजेंसी के मुताबिक कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी और ये हादसा सोमवार रात को 10 बजकर 30 मिनट पर हुआ।
सोनू सूद ने बताया कैसी है पत्नी की हालत
सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद अपनी बहन के बेटे और एक महिला के साथ कार में यात्रा कर रही थी। बताया जा रहा है कि जब ट्रक के साथ एक्सीडेंट हुआ तब कार उनका भांजा चला रहा था। इस सड़क दुर्घटना में सोनली सूद और उनके भांजे जो ज्यादा चोट लगी है और उनका इलाज चल रहा है।
सोनू सूद अपनी पत्नी सोनाली सूद के पास 25 मार्च की सुबह नागपुर पहुंचे थे। सोनू सूद ने वाइफ के एक्सीडेंट को लेकर बात करते हुए बताया ‘सोनाली अभी ठीक है। ये चमत्कार है कि वो बिना हानि के बची। ओम साई राम.’ सोनू सूद के तमाम चाहने वाले फैंस उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना कर रहे हैं।
सोनू और सोनाली की साल 1996 में हुई थी शादी
बताते चलें कि सोनू सूद और सोनाली सूद ने साल 1996 में शादी की थी। इस कपल के दो बेटे अयान और इशांत हैं। सोनू सूद जहां पर्दे पर नजर आते हैं। वहीं उनकी पत्नी पर्दे के पीछे रहते हुए काम करती हैं। सोनाली सूद फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपने पति सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ को प्रोड्यूस किया था।
🚨 BREAKING NEWS
— The Tradesman (@The_Tradesman1) March 25, 2025
Sonu Sood's wife, Sonali Sood, and sister-in-law, Sunita, were injured in an accident on a flyover in Nagpur.
Both have been admitted to Max Hospital in Nagpur for treatment.
— PRAYERS 🙏 pic.twitter.com/JdC1m3RwUP
ये भी पढ़े ! भूतिया सस्पेंस से तबाही मचाने आई “Chhorii 2”, OTT पर इस दिन होगा रिलीज