भूतिया सस्पेंस से तबाही मचाने आई “Chhorii 2”, OTT पर इस दिन होगा रिलीज


Chhorii 2: भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की डेट का ऐलान कर दिया है। इससे पहले, अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसी लोककथाओं पर आधारित फिल्म, छोरी को जबरदस्त कामयाबी मिली थी। 

अब इसके सीक्वल में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जो यकीनन सुपरनैचुरल हॉरर, डर और रहस्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है। 

छोरी 2 का टीजर हुआ रिलीज

टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है जो खेत में अपनी मां को ढूंढती है और तभी उसे कोई ताकत कुएं में ले जाती है। नुसरत भरूचा अपनी बच्ची ईशानी को ढूंढते-ढूंढते एक ऐसी जगह आ जाती है जहां सिर्फ खतरा और रहस्य छुपा है। टीजर में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। टीजर का एक-एक सीन दिल दहलाने वाला है। भूतनी बनीं सोहा अली खान वाकई लोगों के दिल में डर भरने के लिए काफी है।

Chhorii 2 Release Date
Chhorii 2 Release Date

OTT पर कब रिलीज होगी छोरी 2

छोरी 2 प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित इस अपकमिंग फिल्म में सोहा अली खान के साथ गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी हैं। नुसरत साक्षी की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी। प्राइम वीडियो ने एक्स हैंडल पर छोरी 2 का धांसू टीजर रिलीज किया गया है। इसमें डर और कई अनसुने किस्से देखने को मिल रहे हैं। नुसरत को हर तरफ आत्माएं दिख रही है और वह एक बच्ची को बचाने में लगी हुई है। 

अमेजन प्राइम ने की फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका धांसू टीजर जारी किया गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने टीजर शेयर करते हुए कहा कि फिल्म को OTT पर 11 अप्रैल 2025 को रिलीज करेगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच बेताबी बढ़ती जा रही है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “सोहा अली खान शानदार वापसी करके सबको चौंका देंगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फिर से डर का माहौल है।”

ये भी पढ़े !


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।