7th Pay Commission Allowances: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज, साल में 2 बार मिलेगा भत्ता

7th Pay Commission Allowances: 7वां वेतन आयोग के मुताबिक, केंद्र सरकार विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की हुई है। DA में बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। हालांकि, यह इजाफा बेसिक सैलरी पर निर्भर करता है।

7th Pay Commission Allowances: 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है। दरअसल, नए साल में एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है। हालांकि डीए में कितनी वृद्धि होगी यह AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगा। इसका लाभ केंद्र सरकार ने 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनरों को मिलेगा। यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।

श्रम विभाग द्वारा जारी जुलाई से सितंबर के आंकड़ों की बात करें तो AICPI Index अंक 141.5 पर पहुंच गया है और DA स्कोर 54.49% पहुंचा है, हालांकि अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना बाकी हैं। इसके बाद तय होगा डीए में कितनी वृद्धि होगी। अगर दिसंबर 2024 तक इंडेक्स में 144-145 अंक तक पहुंचता है और डीए स्कोर 55% से ज्यादा होता है तो डीए में 3 फीसदी की वृद्धि होना तय है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

कब बढ़ेगा केन्द्रीय कर्मचारियों का DA

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा साल में 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के डीए/डीआर की दरों में संशोधन किया जाता है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। यह वृद्धि जनवरी/जुलाई से होती है। जनवरी 2024 में 4% और जुलाई में 3% डीए बढ़ाया गया था, जिसके बाद डीए 53% हो गया है।

सरकारी कर्मचारियों को कितना मिलेगा भत्ता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “ पुलिस अधिकारी, सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स विभाग के कार्यकारी कर्मचारी, भारतीय कॉर्पोरेट लॉ सेवा (आईसीएलएस) के अधिकारी, एनआईए में कानूनी अधिकारी और आव्रजन ब्यूरो के सभी चेकपॉइंट्स 10,000 रुपये के वार्षिक वर्दी भत्ते के हकदार हैं। 

रक्षा सेवाओं/सीएपीएफ/रेलवे सुरक्षा बल/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और भारतीय तटरक्षक बल में अधिकारी रैंक से नीचे के सभी कार्मिक और भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर भी 10,000 रुपये प्रति वर्ष के वर्दी भत्ते दिए जाते हैं। 

न्य श्रेणी के कर्मचारी जिन्हें वर्दी दी गई थी और जिन्हें नियमित रूप से इसे पहनना आवश्यक है, जैसे ट्रैकमैन, भारतीय रेलवे के रनिंग स्टाफ, स्टाफ कार ड्राइवर और गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन के कैंटीन कर्मचारी, 5,000 रुपये प्रति वर्ष का ड्रेस भत्ता पाने के हकदार हैं।


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।