Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट 

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के रेट हर दिन अपडेट होते हैं। आज 19 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की आज की कीमतें अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दी हैं।

Petrol Diesel Price: रोजाना तेजी से बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। दैनिक उपभोग से लेकर जरूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सामानों का रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण महंगे डीजल को माना जाता है, क्योंकि सभी सामानों की ट्रांसपोर्टिंग डीजल वाहनों से होती है। 

ऐसे में जनता सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रही है कि उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 8.02 रुपए प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल पर 7.01 रुपए बढ़ोतरी कर दी है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

देश के 4 महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम 

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये और डीजल 90.02 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 90.44 रुपये प्रति लीटर है।

किन शहरो में सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम 

राज्य स्तर पर बात करें तो आज गाजियाबाद में पेट्रोल 94.50 रुपये और डीजल 87.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 87.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन सभी के लेटेस्ट दाम नीचे निम्नलिखित है।  

शहर (City)  पेट्रोल (Petrol)डीजल (Diesel)
दिल्ली 94.7787.67
मुंबई 103.4489.97
कोलकाता 104.9591.82 
चेन्नई 101.0392.39
बेंगलुरु 102.8688.94
लखनऊ 94.6587.76
नोएडा 94.8788.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.2482.40
पटना 105.1892.04

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल का रेट

राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं। आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। 


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।