28 अप्रैल को भारत में लांच होगा CMF Phone 2 Pro, मिलेगा 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप 


CMF Phone 2 Pro: अगर आप 20 से 25 हजार रुपये के बजट में कोई नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। नथिंग का सब ब्रैंड सीएमएफ जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च जा रहा है। CMF का अपकमिंग फोन  CMF Phone 2 Pro होगा। 

इस स्मार्टफोन में यूजर्स जबरदस्त लुक और दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। नथिंग इस बार सीएमएफ फोन के कैमरा डिपार्टमेंट में सबसे बड़ा बदलाव करने जा रहा है।  CMF Phone 2 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस फोन की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।

CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

CMF Phone 2 Pro के परफॉर्मेंस की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने इसमें मिलने वाले चिपसेट का भी खुलासा कर दिया है। इसमें ग्राहकों को MediaTek Dimensity 7300 Pro मिलने वाला है। इस चिपसेट के साथ आप डेली रूटीन वर्क करने के साथ ही मल्टी टास्किंग और गेमिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। 

CMF Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro

कंपनी का दावा है कि पिछले वेरिएंट की तुलना इसमें 10 प्रतिशत ज्यादा सीपीयू परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स में 5% अधिक परफॉर्मेंस मिलने वाली है। अगर आप गेमिंग करते हैं CMF Phone 2 Pro में धांसू एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस फोन के साथ आप 120fps में BGMI का लुत्फ उठा सकते हैं।

मिलेगा 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप 

CMF Phone 2 Pro  के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP  का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके साथ ही इसमें 50MP का 2x टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। तीसरें सेंसर की बात करें तो इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कब होगा लांच 

कंपनी ने Flipkart माइक्रोसाइट के माध्यम से फोन के लॉन्च की तारीख की जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार फोन को 28 अप्रैल 2025 को शाम 6:30 बजे लॉन्च होगा। फोन को अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और लाइट वेट के साथ लांच किया जाएगा।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।