5300mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा है Honor 400 5G फ़ोन, जानें कीमत व लांच डेट 


Honor 400: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने पिछले महीने Honor 400 Lite लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Honor 400 स्मार्टफोन रखा गया है। इन स्मार्टफोन्स के बारे में पहले भी लीक सामने आ चुके हैं। 

अब एक नई अपडेट में Honor 400 को Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इससे इसके प्रोसेसर और कुछ अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी मिली है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Honor 400 5G
Honor 400 5G

Honor 400 को Geekbench प्लेटफॉर्म पर देखा गया 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Honor 400 का ग्लोबल वैरियंट DNP-NX9 मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर में 2089 अंक और मल्टी कोर में 6032 अंक स्कोर किए हैं। इस फोन में 12GB रैम और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होने की संभावना है, जो स्मार्टफोन को शानदार सॉफ्टवेयर अनुभव देगा।

Honor 400 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Honor 400 फोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस समेत प्राइसिंग लीक हो गई है। Honor 400 फोन में 8GB रैम, 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। टेकआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, फोन तीन कलर वेरिएंट्स में लीक हुआ है जिसमें Black, Gold, और Silver कलर का ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा। 

Honor 400 का डिस्प्ले 

इस फ़ोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 5300mAh की बैटरी होगी और 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। 

Honor 400 5G
Honor 400 5G

Honor 400 में मिलेगा 200MP का OIS कैमरा 

कैमरा की बात करें तो यह 200MP मेन कैमरा के साथ आ सकता है। यहां पर OIS सपोर्ट भी मिल सकता है। साथ में फोन 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस और, 50MP के सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। 

Honor 400 भारत में कब होगा लांच 

फिलहाल HONOR ने भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह फोन भारत में 25-30 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च होता है, तो यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।