12GB रैम और 200MP कैमरा के साथ जल्द लांच होगा Honor 400 स्मार्टफोन, जानें कब होगा लांच 

Honor 400: ब्रांड कंपनी हॉनर बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपना नया फ़ोन Honor 400 को लांच कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इस फ़ोन में यूजर को 16GB रैम के साथ 200MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ग्लोबल और भारतीय बाजार में अपना नया फ़ोन Honor 400 को बहुत जल्द लांच कर सकता है। खबरों की मानें तो इस फ़ोन में यूजर को 16GB रैम, 200MP कैमरा और 5200mAh की पावरफुल बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Honor 400 के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, हॉनर के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड के साथ 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस कमाल का अनुभव दे सकती है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट गेमिंग से लेकर कई अन्य कामों को सरल कर सकती है। इंटरनेट पर काफी लोग Honor 400 5G के कीमत के बारे में जानना चाहते हैं। मगर अभी तक ऑनर 400 5जी की इंडिया में कीमत को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं है।

Honor 400
Honor 400

Honor 400 के प्रोसेसर 

Honor 400 5G पर में पावरफुल Performance देखने को मिल सकता है। यदि इसके प्रोसेसर की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Dimensity 7025 का प्रोसेसर और साथ ही 16GB RAM और 256GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है। 

Honor 400 का कैमरा सेटअप 

लीक हुए रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के कैमरा और बैटरी के बारे में भी जानकारी दी गई है। तो यदि Honor 400 5G Camera की बात करें तो इसके बैक पर 200MP ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। और यदि बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5230mAh का बैटरी देखने को मिल सकता है। जो 35W तक फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट कर सकता है। 

Honor 400 के संभावित कीमत 

ऑनर ने अपने इस 400 5G फोन को मार्स ग्रीन, वेलवेट ब्लैक और वेलवेट ग्रे कलर वेरिएंट्स में लांच किया जा सकता है। यूरोप में इसकी कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 299 यूरो (लगभग 29,195 रुपए) रखी गई है, जबकि यूके में यह 249.99 पाउंड (लगभग 28,165 रुपए) में उपलब्ध होगा।

कब होगा लांच 

फिलहाल HONOR ने भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह फोन भारत में 25-30 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च होता है, तो यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।