Studio Ghibli Style AI Images कैसे बनाये?, जाने पूरा स्टेप्स 

Studio Ghibli Style:आये दिन कोई न कोई नया AI टूल लांच होते रहता है, लेकिंग Studio Ghibli Style इमेज बनाने वाला ये खास AI टूल के माध्यम से बनाया गया इमेज सोशल मीडिया पे खूब ट्रेंड कर रहा है। … तो चलिए जानते है क्या है ये Studio Ghibli Style AI Image बनाने वाला टूल।

Studio Ghibli Style AI Images: हाल ही में एक नया AI Tool लॉच हुआ है, जिसका नाम “Ghibli” है। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, तो आपने कुछ तस्वीरें वायरल होते देखा होगा। जो की Studio Ghibli-Style के बनाये गए फोटो है और इसे सोशल मीडिया पे ज्यादा से ज्यादा देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने साधारण फोटो को Studio Ghibli स्टाइल में बदलकर हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर रहे है। जिससे की इस तरह के इमेज ज्यादा वायरल हो रहे है।  

में बताना चाहूंगा ये फोटो का ट्रेंड्स जो आप सोशल मीडिया पे देख रहे ये और कुछ नहीं ये एक इमेज बनाने की नई AI टूल है.  जिसे OpenAI के ChatGPT का नया इमेज जनरेशन टूल है।  जिसके कारण सोशल मीडिया पे गिबली स्टाइल फोटो वायरल हो रही है।  

इस नए AI फीचर्स को आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, उससे पहले में आपको बताऊंगा Studio Ghibli है क्या ? और इसे कैसे आसानी से आप भी इस्तेमाल कर पाएंगे। …. तो चलिए जानते है सब कुछ इस नए टूल के बारे में जो की काफी दिलचस्प है।  

Studio Ghibli Style AI Images
Studio Ghibli Style AI Images

Studio Ghibli क्या है ? 

Studio Ghibli जापान का एक प्रतिष्ठित और मशहूर एनीमेशन कंपनी है, जिसकी स्थापना 1985 में हयाओ मियाज़ाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। यह स्टूडियो (कंपनी) अपनी हाथ से बनाई गई एनिमेशन, सुंदर पृष्ठभूमि और गहरी कहानियों के लिए विश्वभर में लोकप्रिय है। इसके नाम (Ghibli) का अर्थ लीबियाई अरबी शब्द ‘घिबली’ से लिया गया है, जिसका मतलब गर्म रेगिस्तानी हवा होता है। 

यह कंपनी अपने खाश फिल्मे जैसे Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki’s Delivery के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, अब इस खास AI टूल की मदद से कोई भी फोटो को आर्ट स्टाइल में आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है।  

Studio Ghibli Style AI Images कैसे बनाये ?

अगर आप भी घिब्ली स्टाइल इमेज बनाना चाहते है, आप ChatGPT का इस्तेमाल करके Ghibli-Inspired आर्ट बना सकते हैं इसके लिए आपको बस एक टेक्स्ट प्रांप्ट लिखना होगा।  तो चलिए आपको हम स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बताते है।

  • सबसे पहले अपने गूगल ब्राउज़र पे ChatGPT और खोलें उसके बाद chat.openai.com पर लॉगिन करें।  
  • ChatGPT के नए संस्करण GPT-4o में इमेज जेनरेशन फीचर उपलब्ध है। इसका उपयोग करके आप इमेज बना सकते है।  
  • इस स्टेप में आपको GPT-4o को एक प्रांप्ट लिख के देना होगा जैसा की आप इमेज बनाना चाहते हो।  
  • प्रांप्ट लिखने के बाद “Enter” दबाएं और कुछ सेकंड में ये AI टूल आपको एक Ghibli-Style इमेज जेनरेट करके दे देगा।  
  • जेनेरेट किया गया इमेज पे राइट क्लिक करे और इससे सेव कर ले।  
Studio Ghibli Style AI Images
Studio Ghibli Style AI Images

Studio Ghibli की वर्तमान सीमाएँ 

हाल ही में, ChatGPT के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने घोषणा की कि फ्री यूजर्स के लिए इमेज जेनरेशन की संख्या प्रतिदिन 3 तक सीमित कर दी गई है, ताकि GPU पर बढ़ते लोड को संतुलित किया जा सके। यह निर्णय AI संसाधनों के अत्यधिक उपयोग के कारण लिया गया है। जिससे की प्लेटफार्म डाउन न हो और यूजर को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। 


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।