OnePlus 13T Launched: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Oneplus ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13T 5G को लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus ने काफी समय के बाद T मॉडल मार्केट में उतारा है।
कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन को कई रैम वेरिएंट और कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।

OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फ़ोन में 6.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k है। फोन में Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ लांच किया है। स्मार्टफोन में 0809 एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर दी गई है, जिसने अलर्ट स्लाइडर को एक कस्टमाइज करने वाले बटन से रिप्लेस किया है, जो एक साइलेंट, कंपन, रिंगिंग स्विच के रूप में काम कर सकता है।
मिलेगा 50MP का डूअल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए, OnePlus 13T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ है। इसके साथ ही f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर भी है। टेलीफोटो सेंसर 2x तक ऑप्टिकल जूम और 20x तक डिजिटल जूम ऑफर करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट पर 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

मिलेगा Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर
OnePlus 13T, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें Adreno 830 GPU है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 4,400mm स्क्वायर Glacier वेपर चैंबर (VC) कूलिंग एरिया और 37,335 स्क्वायर mm टोटल हीट डिसिपेशन एरिया है।
OnePlus 13T की कीमत
बात करें OnePlus 13T की कीमत की तो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है। वहीं, 16GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 3,599 (लगभग 41,000 रुपये), CNY 3,799 (लगभग 43,000 रुपये), CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है।