50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथम इतने सस्ते में लांच हुआ Redmi A5, जानें कीमत 

रेडमी ने भारत में Redmi A5 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10 हजार से कम की कीमत पर लांच किया है।

ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अभी हाल ही में Redmi A5 को इंडोनेशिया में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट और 5,200mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। अब ये स्मार्टफोन भारत में भी दस्तक दे दिया है। खास बात ये है कि इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ Poco C71 भी Redmi A5 जैसे ही फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिए है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Redmi A5 के स्पेसिफिकेशन्स 

यह पहले से ही आधिकारिक है कि फोन जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पांडिचेरी ब्लू  शेड्स में उपलब्ध होगा। आगे की तरफ आपको वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 120Hz पैनल मिलेगा। ग्लोबल वेरिएंट का डिस्प्ले 6.88-इंच इंच का है। 

यह HD+ रिज़ॉल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, TÜV रीनलैंड-सर्टिफिकेशन आई प्रोटेक्शन, DC डिमिंग और वेट-टच सपोर्ट के साथ LCD टाइप का है। इस डिस्प्ले को पावर देने के लिए 5,200mAh की सेल हो सकती है। ग्लोबल मॉडल 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi A5 Specifications
Redmi A5 Specifications

Redmi A5 में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर 

Redmi A5 के ग्लोबल वर्जन में Unisoc T7250 प्रोसेसर है, जिसमें 4GB LPDDR4X RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज है। Android 15 Go Edition पर चलने वाले इस फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 32MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 MP का सेल्फी शूटर दिया गया है।

Redmi A5 की संभावित कीमत 

इंडोनेशिया में Redmi A5 के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 11,99,000 है, जिसका अनुमानित भारतीय मूल्य करीब 6,100 रुपये है। Redmi A5 के समान स्पेसिफिकेशन वाले Poco C71 को भारत में 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 6,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। 

Redmi A4 5G में क्या है खास 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.88-इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। यह Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें पीछे 50MP का कैमरा और सामने 5MP का कैमरा दिया गया है। 

बैटरी की बात करें तो इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, Xiaomi ने इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी जोड़ा है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित HyperOS के साथ आता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।