भारत में लांच हुआ Sony LinkBuds Fit ईयरबड्स, मिलेगा एडवांस्ड फीचर्स के साथ दमदार साउंड क्वालिटी

Sony Linkbuds Fit: टेक कंपनी सोनी ने भारत में अपना लेटेस्ट वायरलेस ईयरबड्स LinkBuds Fit लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स में यूजर को शानदार फीचर्स के साथ अच्छी साउंड क्वालिटी भी मिलेगी।

Sony Linkbuds Fit: टेक कंपनी सोनी ने भारत में अपने नए प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स LinkBuds Fit लॉन्च कर दिए हैं। ये ईयरबड्स खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं, जो डेली ट्रैवल या वर्कआउट के दौरान हल्के, आरामदायक और सिक्योर फिट वाले ईयरबड्स की तलाश में रहते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Sony Linkbuds Fit के स्मार्ट फीचर्स 

Sony ने इनमें अपने फ्लैगशिप मॉडल WF-1000XM5 वाला ही प्रोसेसर (V2) दिया है, जिससे इन बड्स में Active Noise Cancellation (ANC) की सुविधा मिलती है। यह बैकग्राउंड नॉइज, ट्रैफिक या जिम के शोर को काफी हद तक कम कर देता है। इसके अलावा, Auto Ambient Sound Mode भी है, जो रनिंग या साइक्लिंग जैसे एक्टिविटी में बाहर की आवाजें सुनने में मदद करता है। 

Sony Linkbuds Fit
Sony Linkbuds Fit

Sony Linkbuds Fit के दमदार साउंड क्वालिटी

इस वायरलेस ईयरबड्स में LDAC सपोर्ट है जो नॉर्मल ब्लूटूथ कोडेक से तीन गुना ज्यादा डेटा ट्रांसफर करता है, जिससे साउंड क्वालिटी और बेहतर होती है। साथ ही Dynamic Driver X और DSEE Extreme AI टेक्नोलॉजी म्यूजिक को रियल-टाइम में अपस्केल करती हैं, जिससे Spotify जैसी सर्विस से आने वाला कम्प्रेस्ड ऑडियो भी शानदार सुनाई देता है। 

Sony Linkbuds Fit का बैटरी बैकअप  

बैटरी की बात करें तो ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 21 घंटे तक चल सकते हैं, और केवल 5 मिनट की क्विक चार्जिंग से 1 घंटे का प्लेबैक मिलता है। Sony ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इन बड्स और उनके केस में रीसाइकल्ड मटीरियल का इस्तेमाल किया है और प्लास्टिक फ्री पैकेजिंग की है। 

Sony Linkbuds Fit की कीमत 

कंपनी ने इस ईयरबड्स की कीमत MRP ₹18,990 रखी है। यह ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत इस नए बड्स के साथ अमेजन पर फ्री सोनी SRS-XB100 पोर्टेबल स्पीकर मिल रहा है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।