Tecno Pova 7: टेक्नो ने अपनी नई Pova 7 सीरीज को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसमें स्मार्टफोन का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिला है। हालांकि, Tecno ने आधिकारिक रूप से फोन का नाम कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन लीक्स और टीजर से इसे Pova 7 सीरीज का हिस्सा माना जा रहा है।
TECNO जल्द ही अपनी नई POVA 7 Series लॉन्च करने वाला है, जो पिछले साल की POVA 6 सीरीज़ का अपग्रेडेड वर्शन होगा। अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो TECNO की यह नई सीरीज़ ज़रूर आपको पसंद आएगी, तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानते है।
Tecno Pova 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
TECNO की POVA सीरीज़ हमेशा से बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के लिए जानी जाती है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा, जिससे गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और स्क्रॉलिंग का एक्सपीरियंस बहुत स्मूद हो जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो दिनभर की एक्टिविटी के लिए परफेक्ट होगी।

मिलेगा LED लाइट स्ट्रिप का फीचर
इस सीरीज़ में एक LED लाइट स्ट्रिप भी दी जाएगी, जो कैमरा मॉड्यूल के आसपास लगी होगी। यह फोन को यूनिक लुक के साथ- साथ चार्जिंग, नोटिफिकेशन या गेमिंग के समय विज़ुअल इफेक्ट्स भी दे सकता है।
टेक्नो की यह नई सीरीज़ सिर्फ एक या दो नहीं और Pova 7, Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G, Pova 7 Pro+ 5G और Pova Churve 5g जैसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च होने वाली है। इससे साफ़ पता चलता है कि TECNO इस बार हर सेगमेंट में यूज़र को शानदार 5G एक्सपीरियंस, हाई-एंड गेमिंग और कैमरा एक्सपीरियंस के साथ आने वाला है।
कब होगा लांच
कंपनी ने अभी तक कोई फिक्स डेट नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि TECNO POVA 7 Series अप्रैल के आखिर तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। TECNO अपनी इस सीरीज़ को बजट-फ्रेंडली रेंज में लॉन्च करेगा। यह एक sleek डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED लाइट स्ट्रिप होगी।
🔥 TECNO teases the POVA 7 series ahead of its India launch, featuring a sleek design with a triple rear camera setup and a striking LED light strip.#TECNOPova7 #Tecno pic.twitter.com/um9Zc7FWvE
— TechHounder (@TechHounder) April 8, 2025