Tecno Pova 7: भारत में जल्द लांच होगा Tecno का ये धांसू फ़ोन, मिलेगा 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी  

Tecno Pova 7: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपनी नई Pova 7 सीरीज को लेकर एक टीजर जारी किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है।

Tecno Pova 7: टेक्नो ने अपनी नई Pova 7 सीरीज को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसमें स्मार्टफोन का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिला है। हालांकि, Tecno ने आधिकारिक रूप से फोन का नाम कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन लीक्स और टीजर से इसे Pova 7 सीरीज का हिस्सा माना जा रहा है।

TECNO जल्द ही अपनी नई POVA 7 Series लॉन्च करने वाला है, जो पिछले साल की POVA 6 सीरीज़ का अपग्रेडेड वर्शन होगा। अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो TECNO की यह नई सीरीज़ ज़रूर आपको पसंद आएगी, तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानते है।

Tecno Pova 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

TECNO की POVA सीरीज़ हमेशा से बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के लिए जानी जाती है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा, जिससे गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और स्क्रॉलिंग का एक्सपीरियंस बहुत स्मूद हो जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो दिनभर की एक्टिविटी के लिए परफेक्ट होगी।

Tecno Pova 7
Tecno Pova 7

मिलेगा LED लाइट स्ट्रिप का फीचर 

इस सीरीज़ में एक LED लाइट स्ट्रिप भी दी जाएगी, जो कैमरा मॉड्यूल के आसपास लगी होगी। यह फोन को यूनिक लुक के साथ- साथ चार्जिंग, नोटिफिकेशन या गेमिंग के समय विज़ुअल इफेक्ट्स भी दे सकता है।

टेक्नो की यह नई सीरीज़ सिर्फ एक या दो नहीं और Pova 7, Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G, Pova 7 Pro+ 5G और Pova Churve 5g जैसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च होने वाली है। इससे साफ़ पता चलता है कि TECNO इस बार हर सेगमेंट में यूज़र को शानदार 5G एक्सपीरियंस, हाई-एंड गेमिंग और कैमरा एक्सपीरियंस के साथ आने वाला है।

कब होगा लांच 

कंपनी ने अभी तक कोई फिक्स डेट नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि TECNO POVA 7 Series अप्रैल के आखिर तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। TECNO अपनी इस सीरीज़ को बजट-फ्रेंडली रेंज में लॉन्च करेगा। यह एक sleek डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED लाइट स्ट्रिप होगी।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।