12GB रैम और 7300mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Vivo T4 5G फ़ोन, जानें संभावित कीमत 

वीवो जल्द ही भारत में अपना नया Vivo T4 5G फोन लॉन्च कर सकता है। फोन में 32MP फ्रंट और 50MP मेन रियर कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 90W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

भारत में स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए एक और शानदार विकल्प जल्द आने वाला है। Vivo T4 5G नाम से कंपनी अपना नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस फोन को लेकर 7300mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen3 प्रोसेसर जैसी जानकारियों ने पहले ही मार्केट में बज़ बना दिया है, तो चलिए इस फ़ोन के लीक फीचर्स के बारे में जानते है।

मिलेगा क्‍वॉलकॉम का पावरफुल प्रोसेसर

यह भी कहा जाता है कि Vivo T4 5G को क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वीवो ने अबतक इस फोन के डिजाइन की झलक दिखाई है। कंपनी ने कुछ वक्‍त पहले ही Vivo T4x को इंडिया में लॉन्‍च किया है। Vivo T4 5G थोड़ा और हाईटेक फीचर्स के साथ आएगा, ऐसी उम्‍मीद है। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है, जो 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

Vivo T4 5G में मिलेगा ये गजब के फीचर 

माईस्‍मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट कहती है कि Vivo T4 5G अपने सेगमेंट का सबसे ब्राइट क्‍वाड कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले वाला फोन होगा। उसकी स्‍क्रीन में 5 हजार निट्स की ब्राइटनैस मिलेगी। इसका फायदा सूर्य की रोशनी में होगा। दावा है कि सनलाइट में फोन पर्याप्‍त विजिबल होगा। हालांकि फोन कितना ब्राइट होगा यह तो उसे देखने या रिव्‍यू करने के बाद ही पता चलेगा।

Vivo T4 5G
Vivo T4 5G

Vivo T4 5G की संभावित कीमत 

Vivo T4 5G को लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं, खासकर इसकी बैटरी को देखकर तो एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है, जो इसे 5G फोन की रेस में आगे रखेगा। 

यह भी बताया जा रहा है कि इसके 128 GB और 256 GB के दो वेरिएंट ऑप्शन मिल सकते हैं और इसमें चुनिंदा कलर्स का भी ऑप्शन दिया जाएगा। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट का कोई कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन टीजर देखकर लगता है कि यह फोन अप्रैल महीने के आखिर में भारत में लॉन्च हो सकता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।