Vivo T4 5G Specifications: 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ इस दिन होगी लांच, जाने फीचर्स व कीमत 

Vivo T4 5G Specifications: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही भारत में अपना नया मिड रेंज फोन Vivo T4 5G लॉन्च करने वाला है। अब कंपनी ने सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से Vivo T4 5G इंडिया लॉन्च की तारीख का भी खुलासा कर दिया हैं।

Vivo T4 5G Specifications: स्मार्टफोन कंपनी Vivo T4 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च की डेट सामने आ गई है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo T3 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। 

वीवो का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Vivo T4x के मुकाबले कुछ अपग्रेड्स के साथ लांच किया जाएगा। Vivo T4 5G स्मार्टफोन के टीजर इमेज से इस अपकमिंग डिवाइस का डिजाइन भी सामने आ चुका है। यह फोन सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल के साथ लांच किया जाएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Vivo T4 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

Flipkart लिस्टिंग के अनुसार ये फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, इसी के साथ इसमें हमें Adreno GPU देखने को मिल सकता है। अन्य लीक्स के अनुसार फोन में 6.67 इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है।

Vivo T4 5G Specifications
Vivo T4 5G Specifications

मिलेगा जबरदस्त कैमरा 

इस फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इसी के साथ फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन 7,300mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, और 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

Vivo T4 5G कब होगा लांच 

हाल ही में कंपनी ने फोन को इंडिया लॉन्च के लिए टीज करना शुरू कर दिया है, इसी के साथ इसके लॉन्च की तारीख भी साझा की गई है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है, कि Vivo T4 5G, 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा।

Vivo T4 5G की संभावित कीमत 

लीक्स के अनुसार इस फोन को 25,000 रूपये के आस पास की कीमत पर पेश किया जा सकता है। फोन में 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। ये Vivo T3 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में लांच होगा, जिसे 19,999 रूपये की कीमत पर लांच किया गया था।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।