UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को किया जायेगा जारी, यहाँ जानें पूरी जानकारी 

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी करने की तैयारी में है। परीक्षा पूरी होने और मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के बाद, अब 15 से 20 अप्रैल 2025 के बीच परिणाम घोषित होने की उम्मीद जताई गई है।

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 51 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जिन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते यानी 15 से 20 अप्रैल के आसपास घोषित किए जा सकते हैं। बीते कुछ सालों के ट्रेंड्स के अनुसार, इस बार भी दोनों कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के परिणाम एक साथ जारी हो सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी 

पिछले वर्षों की आंकड़ों को देखते हुए इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के अलावा upresults.nic.in और result.upmsp.edu.in पर भी देख सकेंगे। 

भगवती सिंह ने जानकारी दी कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि किसी भी अपुष्ट जानकारी पर भरोसा न करें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही सूचना प्राप्त करें। 

10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक 

  • इसके लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट (10th या 12th) चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

पिछले साल कब जारी हुआ था परिणाम 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2:00 बजे घोषित किए थे। 

रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र कर सकेंगे स्क्रूटनी के लिए आवेदन

यदि कोई छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाती है। स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट के कुछ ही दिनों बाद शुरू की जाएगी।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।