SBI Clerk Result 2025: एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट 28 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी
प्रारंभिक परीक्षा के लिए SBI क्लर्क रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक यहाँ दिया गया है क्योंकि इसे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें एसबीआई क्लर्क प्रीलिन्स 2025 का रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद SBI Clerk Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- ऐसा करने के साथ ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और इसे सेव करें।
13000 से अधिक पदों पर होगी बहाली
इस वर्ष एसबीआई ने कुल 13,735 क्लर्क पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवार इससे संबंधित अपडेट और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को रेगुलर तौर पर चेक करते रहें।
कब होगा एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025
एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 10 अप्रैल 2025 को कराए जाने की संभावना है, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, वे इस परीक्षा में शामिल होंगे। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी।
इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। मेन्स परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन से पहले लोकल लैंग्वेज का एक टेस्ट भी पास करना होगा।