Gauri Spratt: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहली बार किसी इंटरनेशनल इवेंट में पब्लिक अपीयरेंस दी है। यह खूबसूरत जोड़ी 12 अप्रैल को चीन में आयोजित Macau International Comedy Festival में एक साथ नजर आई, जहां दोनों हाथों में हाथ डाले रेड कार्पेट पर चलते दिखे। आमिर खान और गौरी स्प्रैट की यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आमिर और गौरी इस मौके पर पारंपरिक परिधान में नजर आए। जहां आमिर ने काले कुर्ता-पायजामा के साथ काले-गोल्डन बॉर्डर वाली भारी एंब्रॉएडरी वाली शॉल पहनी है। वहीं गौरी ने फ्लोरल साड़ी में चार चांद लगा दिए है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
हाथों में हाथ डाले दिखे आमिर और गौरी
सामने आया ये वीडियो मकाऊ में होने वाले इंटरनेशन कॉमेडी फेस्टिवल से आया है। वीडियो में आमिर और गौरी हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। जहां ‘गजनी’ एक्टर काले रंग के कुर्ते पजामे के साथ महीन कढ़ाई वाला शॉल ओढ़े दिखें। वहीं गौरी स्प्रैट शिफॉन की खूबसूरत सी साड़ी पहने नजर आईं।
वायरल हो रहे वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। वहीं फोटोज क्लिक करवाते समय गौरी बड़े प्यार से आमिर की ओर देखती हुई नजर आईं। सामने आए इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं। जहां कई लोग इन्हें परफेक्ट कपल का टैग दे रहे हैं।
Aamir Khan and Gauri Spratt made their first international appearance together at the Macau Comedy Festival.#AamirKhan #GauriSpratt #Bollywood #Macau #Tupaki pic.twitter.com/834PXSClj0
— Tupaki (@tupaki_official) April 13, 2025
आमिर खान ने बर्थडे पर किया था गौरी का जिक्र
पिछले महीने आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। उसके बाद उन्हें पहली बार मुंबई में साथ देखा गया, जब वे अपने बर्थडे की पार्टी से पहले कार में बैठे थे। आमिर पहले बिल्डिंग से बाहर निकले और पपाराज़ी को देखकर मुस्कुराए। उन्होंने गौरी का इंतज़ार किया और जल्दी से उन्हें कार तक पहुंचाया।
शेन टेंग और मा ली संग किया ‘हार्ट हैंड पोज’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फेस्टिवल में आमिर और गौरी ने शेन टेंग और मा ली के साथ मंच पर ‘हार्ट हैंड पोज’ भी दिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान मंच पर चारों कलाकारों ने कॉमेडी और इंसानी रिश्तों पर अपनी राय मीडिया के साथ साझा किया है।