Bihar Rain Alert: बिहार में अप्रैल की महीने में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है।
इसके बाद देर रात राजधानी पटना में भी बूंदाबांदी नजर नहीं। वहीं, 17 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई, तो आइये इसके बारे में जानते है।
बिहार में बिजली गिरने की आशंका
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि यह प्री-मानसून का सामान्य प्रभाव है, लेकिन इससे जानमाल को नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “बिहार आकाशीय बिजली गिरने के मामलों में देश में दूसरे नंबर पर है।ऐसे में लोगों में जागरूकता की कमी के चलते मौतें ज्यादा होती हैं। खराब मौसम में खुले में न जाएं और कम से कम आधे घंटे तक सुरक्षित स्थान पर रहें।
अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी
अगले 48 घंटे में नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, शेखपुरा, पटना और रोहतास में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। वही, अगले 24 घंटे में कैमूर, रोहतास, सीवान, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, अरवल, पटना, शेखपुरा, बांका और जमुई के कई हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है।
पटना में हल्की बारिश का प्रकोप जारी
राजधानी पटना में भी शनिवार रात हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में भी अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें, खुले में या पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और मोबाइल फोन या धातु की वस्तुओं से दूरी बनाए रखें।
21 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
पटना मौसम विभाग ने जानकारी दिया है कि, अगले 48 घंटो के लिए सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, पटना, नवादा, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका और मुंगेर जिला में 40 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश होने की संभावना है। इसके को देखते हुए IMD ने इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।