Bihar Weather Update: आज पूरे दिन चिलचिलाती धूप ने पूरे बिहार वाशियों को गर्मी से बेहाल कर दिया है। वही, शाम होते ही आसमान होते ही धीरे-धीरे राहत बरसने लगी। तेज और ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत की सांस ली। आज शाम से ही कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो चूका है।
लगभग 12 बजे से 3 बजे के बीच राजधानी पटना में भी रेड अलर्ट के दायरे में मूसलाधार बारिश, तेज गरज चमक और जोरदार आंधी देखने को मिली, तो आइये इसके बारे में जानते है।
मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
बढ़ती लू से बचाव के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसमें लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। यदि बाहर जाना जरूरी हो तो ढीले, हल्के रंग के कपड़े पहनें, सिर ढकें, पर्याप्त पानी पिएं, खाली पेट न रहें, शराब और कैफीन से बचें, ठंडे पानी से स्नान करें और बच्चों को बंद गाड़ियों में अकेला न छोड़ें।
14 मई से 16 मई तक गर्मी बरसाएगी अपना कहर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 2 से 5 दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। दिन में तेज धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़े और उमस परेशान करेगी। 16 मई तक दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और रात का तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। बुधवार से लू चलने की भी संभावना जताई गई है।
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। आज इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है। वही, हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। दक्षिण बिहार, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम के जिलों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। हवा में अधिक नमी होने के कारण लोगों को बेचैनी महसूस हो सकती है।
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (13 मई 2025 )
— Bihar Mausam Sewa Kendra (@BiharMausam) May 13, 2025
Weather Forecast for the next 2 days (13 May 2025 )@officecmbihar @BiharDMD @BsdmaBihar @WRD_bihar @BiharPlanning @bihar_police @PIB_patna @IPRDBihar @airnews_patna @AIRpatna#Bihar #Weather #Forecast #rainfall #BMSK pic.twitter.com/YvCmhhLuMs