Ananya Pandey Net Worth: साल 2025 की मच-अवेटेड मूवीज में से एक ‘केसरी चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ये फिल्म आने वाले शुक्रवार यानी 18 अप्रैल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगे।
इसी बीच फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के स्टार्स अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने गोल्डन टेंपल जाकर माथा टेका है और अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। लेकिन, आज हम आपको बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
अनन्या पांडे ने शेयर की है तस्वीर
दरअसल, अनन्या पांडे ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के को-स्टार्स अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सूट पहना हुआ और सिर से दुपट्टा लिया हुआ है। वहीं अक्षय कुमार और आर माधवन ने कुर्ता पहना हुआ और सिर पर कपड़ा बांधा हुआ है।
अनन्या रखती है महंगे गाड़ियों का शोक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे लग्जरियस कारों की शौक़ीन हैं। 30 लाख की हुंडई सैंटा, 63.30 लाख की मर्सिडीज बेंज ई क्लास, 33 लाख की स्कोडा कोडियाक और 88.24 लाख की रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी महंगी गाड़ियों की अनन्या पांडे मालकिन हैं।
खुद के लिए लिया आलीशान घर
वैसे तो अनन्या पांडे के माता-पिता के पास खुद का आलीशान घर है, लेकिन फिर भी अनन्या अपने माता-पिता से दूर रहती हैं। एक्ट्रेस ने खुद के रहने के लिए मुंबई में आलीशान घर लिया है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है। अनन्या के इस घर में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

अनन्या पांडे की कुल नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रूपये तक चार्ज करती हैं। वहीं एक्ट्रेस एक विज्ञापन करने के लिए भी एक करोड़ तक की रकम वसूलती हैं और अगर उस विज्ञापन को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना है तो उसके लिए एक्ट्रेस अलग से चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस लैक्मे, वेगा 3 हेयरस्टाइल, जिलेट हेयर रिमूवल क्रीम, क्वालिटी आइसक्रीम, पर्क चॉकलेट, ओनली क्लोथिंग ब्रांड जैसी कंपनियों के साथ ब्रांड अंबेसडर के तौर पर जुड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे की नेटवर्थ करीब 74 करोड़ रुपये है।