Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अचानक से करवट ली है। पटना समेत राज्य के कई जिलों में चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू है। इससे मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। पटना में तेज बारिश शुरू है। आसमान घनघोर काले बादलों से पट गया है। हवा भी काफी तेज है। पटना का मौसम डरावनी बन गया है।
बिहार मौसम विज्ञान के अनुसार, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, रोहतास, नालंदा, शेखपुरा, वैशाली, सीवान, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और बांका जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 19 अप्रैल तक गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व तेज हवा चलने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 14 पर यलो अलर्ट का खतरा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज यानी मंगलवार को खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका में ऑरेंज अलर्ट है, जहां 50 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और तेज गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज को यलो अलर्ट पर रखा गया है।
18 अप्रैल तक मौसम ख़राब रहने की आशंका
बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ की टकराहट के कारण प्रदेश में लगातार मौसम अस्थिर बना हुआ है। वही, 18 अप्रैल से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे अगले कुछ दिनों तक मौसम में और बदलाव की आशंका है।
Bihar Weather Update : पटना समेत 14 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट#Bihar #WeatherUpdate #BiharNews pic.twitter.com/SS7jDJ2Oro
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 15, 2025
IMD ने जारी किया चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। आकाशीय बिजली या आंधी की स्थिति में खुले स्थान पर न रहें। पेड़ के नीचे खड़े न हों और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।