Bihar Weather: बिहार में भयंकर बारिश का तांडव जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट 

Bihar Weather: आईएमडी ने पटना अमित बिहार के इन जिलों में 17 और 18 अप्रैल तक भयंकर बारिश होने की चेतावनी जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगले 48 घंटों तक तेज आंधी और बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोम का प्रभाव बना हुआ है। बीते कई दिनों से यहां मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। वज्रपात और आंधी-तूफान के चलते जान-माल को काफी नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों के लिए टेशन वाला अलर्ट जारी किया है। बिहारवासियों को फिलहाल वज्रपात और आंधी-तूफान के साथ बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।

मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। बदलते मौसम की वजह से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 और 18 अप्रैल को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ मेघगर्जन, ठनका गिरने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 

इन 12 जिलों में किया गया यलो अलर्ट जारी

बिहार के 12 जिलों में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट में आने वाले  जिलें कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, पटना, नालंदा, बेगूसराय है। येलो अलर्ट  का तात्पर्य है कि इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

मौसम विभाग की चेतावनी

खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग लगातार लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है। विभाग ने इसके प्रभाव और सुझाव को लेकर एडवायजरी जारी की है। लोगों को कमजोर इमारतों से दूर रहने, घरों में सुरक्षित रहने और पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़ा न होने की सलाह दी गई है। खेतों में काम और बाहर की गतिविधियां फिलहाल टालने में ही समझदारी बताई गई है। खास कर किसानों को खेती के सभी कार्यों और बाहरी गतिविधियों को निलंबित करने की सलाह दी गई है। 


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।