Bihar Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन 

Bihar Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस ने बीते दिनों कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर निकली बंपर भर्तियां। अब अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल  (CSBC) ने कॉन्स्टेबल  के 19,838 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो तेजी दिखाइए, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

कब तक कर सकते है आवेदन 

जारी किए गए नोटिस से मिली जानकारी के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार सिपाही भर्ती के लिए 25 अप्रैल 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 निर्धारित थी।

क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है।  
  • सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी महिला उम्मीदवारों की एज 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • संबंधित विषयों में ज्यादा डिटेल के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल में ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “Constable Recruitment 2025 Apply” लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। 
  • अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • फिर उम्मीदवार फीस जमा कर दें। 
  • अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें। 
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। 

क्या है चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन होगा। 


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।