Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात से ही राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बिहार में पश्चिमी विक्षोम का प्रभाव बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार से बिहार में मौसम का रूख बदल गया। कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार देर रात से मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, बिजली के पोल भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया, तो आइये इसके बारे में जानते है।
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर और शेखपुरा जिला में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटो में बिहार के मौसम का हाल
पटना IMD के अनुसार, अगले 24 घंंटों के दौरान राजधानी पटना सहित 23 जिलों में गरज-तड़क के साथ तेज आंधी-बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 19 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में तेज-आंधी तूफान और बारिश कहर बरपाएगी। इसको लेकर 19 जिलों में येलो अलर्ट और 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है l
मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के संभावना है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने की और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।