Retro Trailer: सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी दिन साउथ की रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ भी रिलीज हो रही है, जिसमें सूर्या और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
अगर आप किसी वजह से इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाएंगे। तो आज हम आपको उस ओटीटी प्लेटफार्म का नाम बताते है। जहां आप इस फिल्म को आसानी से देख सकते है। थिएटर में रिलीज होने के बाद सूर्या की फिल्म रेट्रो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

फिल्म ‘रेट्रो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़
Retro फिल्म का ट्रेलर और टीजर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, और इनकी शुरुआत वाराणसी के घाटों से होती है, जो फिल्म की आत्मा को प्रकट करता है। फिल्म के ट्रेलर में सूर्या और पूजा के बीच की भावनात्मक और रोमांटिक केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाया गया है। यह फिल्म न केवल रोमांस से भरी है, बल्कि इसमें एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण भी है। इस फिल्म के माध्यम से सूर्या और पूजा हेगड़े ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है।
क्या है फिल्म की कहानी
यह एक रोमांटिक और एक्शन से भरी फिल्म है, जिसमें सूर्या का किरदार कन्नन है, जो एक गुस्सैल युवक होता है। फिल्म की शुरुआत वाराणसी के घाटों से होती है, जहां सूर्या और पूजा हेगड़े के पात्र एक साथ बैठते हैं। इस दौरान, पूजा सूर्या की कलाई पर पट्टी बांधती है और वह अपना गुस्सा छोड़ने और एक अच्छा इंसान बनने की कसम खाता है।
फिल्म में सूर्या के जीवन के दो पहलू दिखाए गए हैं, एक उसका अतीत, जिसमें वह गुंडागर्दी करता है, और दूसरा उसका वर्तमान, जिसमें वह अपने जीवन को प्यार के उद्देश्य के लिए बदलता है। फिल्म में सूर्या का मकसद अब केवल प्यार और खुश रहना है। यह बदलाव सूर्या के किरदार को एक नई दिशा देता है और उसे पवित्र प्यार का अनुभव होता है।
Here is the trailer of #Retro
— karthik subbaraj (@karthiksubbaraj) April 18, 2025
Tamil – https://t.co/yfk6mhlE1l
Telugu – https://t.co/di749tNEQg
Hindi – https://t.co/brmKWNRzv7#TheOne From May One ! #RetroTrailer#RetroAudioLaunch #LoveLaughterWar #RetroFromMay1 pic.twitter.com/akMeTpkkC5
OTT पर कब रिलीज़ होगी फिल्म ‘रेट्रो’
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और इसके बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “एक आदमी का प्यार पहाड़ों को हिला सकता है, लेकिन उसका गुस्सा? यह रेट्रो है!” इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।