MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही MP बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने जा रहा है, जिसे छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कब तक चेक होगी बची हुई कॉपियां
बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॉपी चेकिंग का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 21 अप्रैल को बची हुई 20 हजार कॉपियां भी चेक कर ली जाएंगी। इस बार मूल्यांकन केंद्र में 10वीं-12वीं की 3 लाख 4 हजार 511 कॉपियां जांच के लिए आई थीं। 13 मार्च से कॉपी चेंकिंग का काम शुरू हुआ था। 25 अप्रैल तक इसे खत्म करने का टारगेट है लेकिन इसे 21 अप्रैल को 4 दिन पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।
ऐसे चेक करें मध्यप्रदेश 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th
- Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और एपलीकेशन नंबर दर्ज करें।
- “सबमिट” पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें।
पास होने के लिए चाहिए 33 प्रतिशत मार्क्स
एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाने अनिवार्य है। अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा। ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
वही, 12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है।अगर थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है, तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरूरत होगी।12वीं में प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है, तो 23 नंबर पर पास होंगे।