Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इन राशि वालों को जरूर करना चाहिए दान, मां लक्ष्मी बरसाएंगी की कृपा

Akshaya Tritiya 2025: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास होती है, क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय का अर्थ जिसका क्षय न हो यानी जो अपने आप में संपूर्ण हो। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा।

Akshaya Tritiya 2025: तृतीया हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष होता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी इसे बहुत ही शुभ और फलदायक माना गया है। 

वर्ष 2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल अनंतगुना बढ़ जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा विशेष रूप से प्राप्त होती है। इस बार की अक्षय तृतीया पर कुछ राशियों के लिए विशेष योग बन रहे हैं, जिससे उनकी किस्मत चमक सकती है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

कब है अक्षय तृतीया 

हर साल अक्षय तृतीया का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं क्योंकि हिंदू धर्म में इसे बेहद शुभ माना जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह त्योहार इस बार यानी 2025 को 30 अप्रैल को पड़ रहा है। 

Akshaya Tritiya 2025
Akshaya Tritiya 2025

इन राशि वाले लोगो को जरूर करना चाहिए ये कमा 

अक्षय तृतीया की सबसे ख़ास बात यह है कि इससे दिन कुछ विशेष राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने वाले है। इसी दिन कुछ राशि के जातकों को अद्भुत लाभ मिलेंगे, माँ लक्ष्मी की कृपा इन लोगों पर बनी रहेगी। घर में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होगा। चलिए फिर जानते हैं कि कौन कौन सी भी पाँच राशि का है जिनके लिए अक्षय तृतीया 2025 ये सारी खुशियाँ लेकर आएगा।

1. मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया 2025 का दिन किसी वरदान से कम नहीं माना जा रहा है। इस दिन उनके रुके हुए सारे काम पूरे हो जाएंगे साथ ही साथ धन लाभ के भी योग बनेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन कि जल्द ही ख़ुशख़बरी मिल सकती है साथ ही साथ व्यापार से जुड़े लोगों को नए निवेश और नई डील फ़ायदेमंद रहेगी।

2. वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है। नौकरी से जुड़े लोगों को अच्छा पद मिल सकता है, साथ ही साथ विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है। लंबे समय से अगर आपकी कोई डील रुकी हुई थी तो वह पूरी हो जाएगी।

3. सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया 2025 बेहद ख़ास होने वाला है। इस दिन इस राशि के जातकों को मान सम्मान मिलेगा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको सीनियर्स से तारीफ़ मिल सकती है साथ ही साथ प्रमोशन भी हो सकता है। मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन खुशियां लेकर आएगा।

4. धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया 2025 विशेष धन वर्षा लेकर आने वाला है। अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपके हाथ कोई नई और बड़ी डील लग सकती है। पुरानी निवेश से भी आपको अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा होगा। आर्थिक परेशानियां भी छूमंतर हो जाएगी। अगर आप शेयर बाज़ार या फिर प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं तो यह बहुत लाभकारी साबित होगा।


About Author

Beauty Kumari

में ब्यूटी कुमारी, मुझे लाइफ स्टाइल जैसे, हेल्थ टिप्स, रिलेशन टिप्स जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है। में पिछले पांच सालो से इस छेत्र में काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पूर्णया यूनिवर्सिटी से पूरी की है।