Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के लिए बहुत बड़ा अपडेट, 15 अप्रैल तक नहीं किया ये काम तो बढ़ेगी मुश्किलें 

Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने जमीन मालिकों को 15 अप्रैल तक स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय दिया है। इस बीच अगर जमीन मालिक इस काम को नहीं कर पाए तो उन्हें आने वाले दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का पोर्टल अब कुछ ही दिनों में बंद हो जायेगा। वही, रैयतों को 31 मार्च तक जमीन से संबंधित स्वघोषणा पत्र विभाग को उपलब्ध कराने ला समय दिया था। लेकिन बहुत से ऐसे जमीन मालिक हैं, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वघोषणा पत्र जमा नहीं कर सके हैं। 

इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने स्वघोषणा पत्र देने के लिए और 15 दिनों तक का समय दे दिया है। यानी की अब सर्वेक्षण का पोर्टल 15 अप्रैल तक खुला रहेगा। रैयतों को हर हाल में 15 तारीख तक अपनी जमीन से संबंधित स्वघोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा। अन्यथा आगे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

15 अप्रैल तक खुला रहेगा पोर्टल

सरकार के इस फैसले से जमीन मालिकों को बड़ी राहत मिली है। अब वे 15 अप्रैल तक अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। ये मौका उन जिलों के लोगों के लिए खास है, जहां स्वघोषणा पत्र जमा करने का काम धीमा चल रहा था। 

लेकिन, इसका फायदा सभी जिलों के जमीन मालिकों को मिलेगा। राज्य सरकार के इस फैसले से जमीन मालिकों को बड़ी राहत मिली है और अब वो इसका फायदा उठाते हुए 15 अप्रैल के पहले प्रक्रिया को पूरी करने की कोशिश में जुटे हैं।

नहीं जमा करनेवालों की बढ़ेगी मुश्किलें 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के अनुसार, 15 दिन की तिथि मुख्य रूप से उन जिलों के लिए बढ़ाई गई है, जिन जिलों में स्वघोषणा पत्र जमा करने की उपलब्धि काफी कम रह गई है। 

लेकिन इसका लाभ सभी जिलों के जमीन मालिकों को लाभ मिलेगा। वैसे जमीन मालिक जिन्होंने अबतक अपनी जमीन का स्वघोषणा पत्र जमा नहीं किया है, अगले 15 तारीख के भीतर जरूर कर लें, वरना उनकी परेशानी बढ़ सकती है। 


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।