AA22 Movie: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फिल्म सीरीज से देशभर में धमाल मचाया और भारत के नं.1 स्टार का खिताब अपने नाम किया। पुष्पा सीरीज के बाद अल्लू अर्जुन ने सुपरहिट डायरेक्टर एटली के साथ हाथ मिलाया है। ये दोनों एक साई-फाई प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
एटली ने इस प्रोजेक्ट का ऐलान अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर किया है। मेकर्स ने जैसे ही इस साई-फाई मूवी का ऐलान किया, वैसे ही इसे 6 मिलियन व्यूज मिल गए। जिसकी खुशी मेकर्स ने एक पोस्टर के जरिए जाहिर की लेकिन यहीं पर उनसे एक चूक हो गई, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को सन पिक्चर्स की तरफ से प्रोड्यूस किया जा रहा है। अब फिल्म की अनोउंसमेंट के बाद इसकी शूटिंग को लेकर खबर है कि इसकी शुरुआत अक्टूबर 2025 से हो सकती है।

अल्लू अर्जुन के साथ नज़र आएंगे जवान डायरेक्टर एटली
अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने भी बड़ी अनाउंसमेंट कर दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उसमें उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अल्लू अर्जुन ने साउथ के निर्देशक एटली के साथ मिलकर एक ‘शानदार’ प्रोजेक्ट बनाया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है।
800 करोड़ के बजट में बनेगा यह फिल्म
अगर मीडिया में सामने आई खबरों की मानें तो एटली की अगली फिल्म बहुत बड़े बजट में बनकर तैयार होगी। वो इसके लिए एक बैंकेबल स्टार की तलाश में थे, जो अल्लू अर्जुन पर जाकर खत्म हुई। इस प्रोजेक्ट के लिए एटली ने निर्माताओं से 800 करोड़ रुपये की डिमांड की है, जो एक्सेप्ट हो गई है।
एटली और अल्लू अर्जुन की ये मूवी 800 करोड़ के बजट के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी मूवी बन गई है। राजामौली और महेश बाबू की जंगर एडवेंचर भी बजट के मामले में इससे पीछे रह गई है।
BLOCKBUSTER response to #AA22 Announcement. pic.twitter.com/eHUBXY8GTc
— MOVIE REVIEW (@FReview2378) April 9, 2025