Gauhar Khan: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड एवं ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रह चुकी मशहूर मशहूर अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार एक बार फिर से मम्मी-पापा बनने जा रहे है। गौहर खान ने अपने प्रेग्नेंट होने की खुसखबरी सोशल मीडिया “इंस्टाग्राम” पर एक वीडियो के माध्यम से अपने सभी चाहने वालों को इस बात की खुसखबरी की जानकारी दी है।
इस वीडियो में गोहर खान अपने पति ज़ैद दरबार के साथ अपने बेबी बंप की एक झलक दिखते हुए एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और जिसके साथ लिखा है “बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की ज़रूरत है। प्यार फैलाकर दुनिया को नचाएं। #GazaBaby2” बेबी2
2020 में किया था गौहर और जैद ने शादी
साल 2020, 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे गोहर और ज़ैद, ये शादी बड़ी धूम धाम से मुंबई में आयोजित किया गया था। इस शादी में इस जोड़े के कुछ करीबी लो ही शामिल हुए थे ये शादी एक सपना साकार करने जैसा था। जिसे खुद गोहर खान और ज़ैद दरबार ने अपने हिसाब से अर्रेंजे किया था।

बता दें कि गौहर खान ने दिसंबर 2022 में ही अपनी पहली प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की थी, और मई 2023 में उन्होंने अपने बेटे जेहान को जन्म दिया था।
गोहर खान दूसरी बार बनेगी मम्मी
गोहर खान और ज़ैद दरबार की शादी को लगभग 5 साल होने वाले है, इनका पहला बच्चा मई 2023 में हुआ था। अब साल 2025 में एक बार फिर से 41 साल की गोहर खान फिर से एक बार मम्मी बनने जा रही है। ये खुसखबरी इन्होने अपने इंस्टा अकाउंट के माध्यम से शेयर किया।
इन्होने अपने इस वीडियो पोस्ट में गोहर के साथ पति ज़ैद है और ये दोनों म्यूजिक पे डांस एवं मोज़ मस्ती करते नजर आ रहे है और साथ में बहुत खुश नज़र आ रहे है, और वीडियो के अंत में गोहर खान ने अपने बेबी बम्प की एक खूबसूरत झलक दर्शको को दिखाते हुए दर्शकों से दुआएं मांगते हुए लिखा है ! “बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की ज़रूरत है। प्यार फैलाकर दुनिया को नचाएं। #GazaBaby2” बेबी2
बीवी ‘बिग बॉस 7’ की विजेता और पति एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर
गौहर खान, जो ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रह चुकी हैं, ने ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ और ‘इशकज़ादे’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है। वहीं, ज़ैद दरबार एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं, जो संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार के पुत्र हैं।

ये दोनों जोड़े अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करने के लिए जाने जाते है, और उनकी यह नई प्रेगनेंसी को घोषणा उनके प्रशंसकों के लिए एक सुखद रूप में आई है। गौहर और ज़ैद ने अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही अपने माता-पिता बनने के अनुभवों को साझा करते रहते है ह, और अब ये दोनों अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं।