Chhorii 2 Movie Review: स्त्री और मुंज्या से भी खतरनाक है ‘छोरी 2’, थियेटर जानें से पहले पढ़े फिल्म का पूरा रिव्यु 

Chhorii 2 Movie Review: नुसरत भरुचा अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म 'छोरी 2' को रिलीज़ कर दी गई हैं। इस फिल्म के साथ सोहा अली खान ने एक भी धमाकेदार एंट्री मारी है, तो आइये इस फिल्म के बारे में जानते है।

Chhorii 2 Movie Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ स्ट्रीम हुई है। ‘छोरी’ की कहानी ने लोगों को इंप्रेस किया था और अब मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आए हैं। ‘छोरी 2’ फाइनली ओटीटी पर आ चुकी है और फर्स्ट डे ही मूवीज लवर्स ने फिल्म देख ली है। मूवी देखने के बाद अब लोगों के सोशल मीडिया पर इस पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं, तो चलिए इस फिल्म के रिव्यु के बारे में जानते है। 

क्या है ‘छोरी 2’ की कहानी 

‘छोरी 2’ सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें थ्रिलर और सोशल मैसेज भी है। जहां साल 2021 में आई ‘छोरी’ में कन्या भ्रूण हत्या के बारे में बात की गई थी, लेकिन इस बार हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’में बाल विवाह की प्रथा से लड़ाई के साथ-साथ स्त्री-द्वेष और अंधविश्वास की कहानी भी दिखाई गई है। 

नुसरत भरुचा की फिल्म में  ज्यादातर सीन आपको गन्ने के खेत और गुफाओं में दिखाई देते हैं, क्योंकि कहानी में एक आदिपुरुष है, जिसकी गांववाले पूजा करते हैं। सोहा अली खान उनसी दासी के किरदार में है, जो उसके लिए गांव से लड़कियां लेकर जाती हैं। पुलिसवाले के रोल में एक्टर गश्मीर महाजन नजर आए हैं, इससे पहले इन्हें आप ‘इमली’ सीरियल में देख चुके हैं।

Chhorii 2 Movie Review
Chhorii 2 Movie Review

कैसा है ‘छोरी 2’ का डायरेक्शन 

“छोरी 2” एक बेमिसाल हॉरर फिल्म है, मेरे प्यारे दर्शक! फिल्म बिना किसी अनावश्यक भूमिका के सीधे कहानी के संवेदनशील केंद्र पर वार करती है और इसकी गति शुरू से लेकर अंत तक अविश्वसनीय रूप से तीव्र बनी रहती है। ये आपको बुरी तरह डराती भी है, अप्रत्याशित रूप से चौंकाती भी है और कई बार तो ऐसे भयावह झटके देती है कि आपकी धड़कनें थम सी जाएंगी। कुछ दृश्य तो इतने वीभत्स और डरावने हैं कि आपकी कमजोर आत्मा भी कांप उठेगी। फिल्म में लगातार कुछ न कुछ रहस्यमय और तनावपूर्ण घटित होता रहता है। 

फेन्स को कैसी लगी फिल्म

अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ आ चुकी है और इसे देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नुसरत भरुचा ने छोरी 2 में एक बार फिर कमाल कर दिया है। वह काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह अपनी फिल्मों के साथ प्रयोग कर रही हैं, चाहे वह कॉमेडी हो, ड्रामा हो या हॉरर। 

इसके अलावा, अपने भरोसेमंद व्यक्तित्व के कारण, वह दर्शकों से अच्छी तरह जुड़ती हैं, जैसा कि इस फिल्म में भी है, जहाँ वह अपनी कमज़ोरी के कारण ध्यान खींचती हैं। जब वह डरती हैं तो आप भी उनके साथ डर जाते हैं, और यहीं पर वह फिर से कमाल करती हैं। आपने अच्छा काम किया है, नुसरत, इसे जारी रखें और मुझे यकीन है कि छोरी 3 भी जल्द ही आने वाली है। 


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।