Bihar Rain Alert: बिहार में गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह खबर राहत लेकर आई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
8 और 11 अप्रैल को इन जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार वेस्टर्न विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
24 जिलों में झमझम बारिश का अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार के 24 जिलों में 8 और 11 अप्रैल को बारिश हो सकती है। इन जिलों में पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, बेगूसराय, जहानाबाद, मुंगेर, सारण, वैशाली, गोपालगंज, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, नवादा और नालंदा शामिल है।
इसके अलावा मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, समस्तीपुर, शिवहर, बांका और मधेपुरा जिले में भी बारिश की संभावना हैं। इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं।
पश्चिमी विक्षोभ को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि एक वेस्टर्न विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। इस वजह से 7 से 11 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम बदला रहेगा। ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ-साथ कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
सावधानी बरतने की सलाह
IMD ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली के खंभों या पेड़ों के नीचे शरण न लें। किसान भाइयों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि गतिविधियों की योजना बनाएं।