Bihar Scholarship 2025: 12वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा, जल्दी करे आवेदन 


Bihar Scholarship 2025: बिहार के कई छात्र ऐसे हैं जो 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी उच्च शिक्षा जारी नहीं रख पाते हैं। ऐसे छात्रों की मदद के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जाती है। 

इस योजना के तहत छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाता है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकें, तो चलिए इस Credit Card और स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानते है।  

Bihar Scholarship 2025
Bihar Scholarship 2025

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2025 

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की छात्राओं के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य इन छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत जो छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास होती हैं तो उन्हें 15,000 रुपये की राशि दी जाती है। वही, सेकेंड डिवीजन से पास होने वाली छात्राओं को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य SC/ST समुदाय की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। 

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2025 

जो छात्र एक छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उपलब्ध है। इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन तुरंत मिल सकता है, जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। इसके अलावा, केंद्र सरकार भी विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है। यदि आप बिहार बोर्ड के मेधावी छात्र हैं, तो इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल को बना सकते हैं।

10 मई तक कर सकते है आवेदन 

बिहार सरकार द्वारा जारी नए नोटिस के अनुसार, पहले यह आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक निर्धारित थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 मई 2025 कर दिया गया है। यानी कि वे छात्र जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 10 मई तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े ! Bihar Board 12th Result 2025: जारी हुआ बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम, यहां सबसे पहले पाएं मार्कशीट


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।