Bihar Weather (1 April 2025): अप्रैल से जून तक सताएगी भीषम गर्मी का कहर, IMD ने जारी किया नया अपडेट 

Weather Update Today: अप्रैल का महीना शुरू होने से ठीक एक दिन पहले मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार अप्रैल से जून तक भयानक गर्मी पड़ेगी।

Bihar Weather Today: बिहार को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि यहां अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। पूरे प्रदेश में इस दौरान उच्चतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही अधिक रहेगा। 

सोमवार को जारी IMD की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में खासतौर पर बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में अप्रैल में लू (हीट वेव) के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने की आशंका है। यहां करीब तीन से चार दिन लू रह सकती है। इस दौरान पश्चिमी बिहार को सबसे अधिक लू का दौर झेलना पड़ सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में तापमान सामान्य रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

बिहार के हर हिस्से में चलेगी लू

IMD के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून तक विशेष रूप से दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य में लू (हीट वेव) के दिन भी सामान्य से अधिक रहेंगे। चिंता की बात है कि बिहार का बिहार का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है, जहां लू की पहुंच नहीं हो। पूर्वी बिहार में गर्म हवाएं तो चलेंगी, लेकिन यहां लू वाले दिन तुलनात्मक रूप में राज्य के अन्य हिस्सों से कम हो सकते हैं। 

प्री मानसून पर क्या अपडेट आया

आइएमडी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में प्री मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहने का पूर्वानुमान है। IMD का पूर्वानुमान है कि अप्रैल में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक रह सकता है। इधर, आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है कि एक अप्रैल से अगले तीन दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक के इजाफा होने की आशंका है। हालांकि अभी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।