Bihar Weather Today: बिहार में अप्रैल की शुरुआत से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को राज्य के तीन जिलों किशनगंज, अररिया और पूर्णिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है। वहीं, 9 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
बिहार में 3 दिनों तक बारिश का तांडव
बिहार में बारिश और आंधी के कारण आकाशीय बिजली गिरने से कई जिलों में अबतक 80 लोगों की जान चली गई है। वहीं कई जगहों पर फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल 2025 को पूरे बिहार में तेज बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है। यूपी में भी 13 अप्रैल 2025 तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्णिया में सबसे ज्यादा हुई बारिश
पूर्णिया के भवानीपुर में इस सीजन की सबसे ज्यादा 74.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वही, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 15 अप्रैल तक बिहार के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और वज्रपात की आशंका बनी रहेगी। इसके आलावा दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार के इलाकों में खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बिहार वालों को सतर्क रहने की चेतावनी
ठंडा और गर्म हवा के टकराव से बनने वाला यह तूफान तेज हवा वज्रपात और बारिश एकसाथ लाता है, जिससे जान माल का व्यापक नुकसान होता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि यह प्री-मानसून का सामान्य प्रभाव है।
लेकिन इससे जानमाल को नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “बिहार आकाशीय बिजली गिरने के मामलों में देश में दूसरे नंबर पर है। लोगों में जागरूकता की कमी के चलते मौतें ज्यादा होती हैं। खराब मौसम में खुले में न जाएं और कम से कम आधे घंटे तक सुरक्षित स्थान पर रहें है।”